
On This Day: वो स्पिनर जो बन गया क्रिकेट इतिहास का बड़ा ऑलराउंडर, ये हैं कारनामे
AajTak
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 30 मार्च 1954 के दिन इंग्लैंड के खिलाफ बतौर स्पिनर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस डेब्यू मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे.
विश्व क्रिकेट में अपने ऑलराउंड खेल की वजह से महानतम खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले सर गैरी सोबर्स ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज आज से ठीक 68 साल पहले 1954 में किया था. सोबर्स तब सिर्फ 17 साल के थे और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज बतौर स्पिनर किया था. जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ता रहा उन्हें बतौर ऑलराउंडर पहचान मिलने लगी.
68 साल पहले किया टेस्ट डेब्यू
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने 30 मार्च 1954 को इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में अपना टेस्ट डेब्यू बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर किया था. इस मुकाबले में सर गैरी सोबर्स ने पहली पारी में 75 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, इंग्लैंड को कम लक्ष्य की वजह से गैरी सोबर्स दूसरी पारी में सिर्फ 1 ओवर कर पाए. सर गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए उस मुकाबले में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की.
उन्होंने जमैका में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाए. गैरी सोबर्स अपने टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती वर्षों में बतौर स्पिनर ही टीम में खेलते थे. 1958 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बतौर बल्लेबाज भी अपना जलवा दिखाया. अपने टेस्ट करियर डेब्यू के 4 साल बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा जिसके बाद उसी पारी को उन्होंने तिहरे शतक पर तब्दील किया था.
जब पहले शतक को ट्रिपल में बदला
ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले उस मुकाबले में नाबाद 365 रन बनाए थे. यह उस वक्त की सबसे ऐतिहासिक और रनों के मामले में सबसे बड़ी पारी थी. सोबर्स ने महज 21 साल और 213 दिन की उम्र में ही टेस्ट तिहरा शतक जड़ा था. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज थे. सर गैरी सोबर्स की इस पारी का रिकॉर्ड ब्रायन लारा ने साल 1994 में 375 रन बनाकर तोड़ा था.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.