Omicron effect Delhi: दिल्ली में 15 दिन में 10 गुना बढ़े कोरोना केस, एक्टिव मरीज भी चार गुना हुए
AajTak
Coronavirus Omicron in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट हावी होने लगा है. इसका असर कोरोना के नए मामलों पर भी दिख रहा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 1 फीसदी के करीब पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 4 जून के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए.
Coronavirus Omicron in Delhi: राजधानी दिल्ली पर अब कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर दिखने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आ चुके हैं जो देश में सबसे ज्यादा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना के नए मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे है. मात्र 15 दिन में ही दिल्ली में कोरोना के मामले 10 गुना बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं, एक्टिव केसेस भी 4 गुना तक बढ़ गए.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.