
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर रहने की हिम्मत नहीं करेगा पाकिस्तान, ICC ले सकती है कड़ा एक्शन
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की बात कह रहा है. देखा जाए तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर रहने की हिम्मत नहीं कर सकता है. अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बायकॉट करेगा तो आईसीसी से पीसीबी को फंडिंग बंद हो सकती है. साथ ही उसपर आईसीसी बैन भी लगा सकती है.
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भी हिस्सा लेना है, लेकिन वह बार-बार भारत नहीं आने की बात कह रहा है. पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने हाल ही में बचकाना बयान दिया था. मजारी ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से बचता है, तो उनका देश वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा. पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर रहने की सोच भी नहीं सकता है. वह जरूर भारत की यात्रा करेगा. इसके पीछे की कई वजहें हैं.
आईसीसी से फंडिंग रुक जाएगी!
अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बायकॉट करेगा तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से पीसीबी को फंडिंग बंद हो सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमाई का 50 फीसदी हिस्सा आईसीसी से आता है. आईसीसी के डिस्ट्रीब्यूशन प्लान के मुताबिक अगले 4 साल (2024-27) में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 285 करोड़ रुपए मिलने हैं. फंडिंग नहीं मिलने की स्थिति में पीसीबी कंगाल हो जाएगा.
आईसीसी चार साल में करीब 60 करोड़ डॉलर (लगभग 4956 करोड़ रुपये) वितरित करेगा, भारत की इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रहने वाली है. ICC के राजस्व में भारत को 38.50 प्रतिशत (लगभग 1908 करोड़ रुपये) मिलने हैं.पाकिस्तान यदि वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेता है तो वह क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर वह पूरी दुनिया से अलग-थलग हो जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी की छिन सकती है मेजबानी
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद कई सालों तक टीमों ने पाकिस्तान आने से परहेज किया था. पिछले एक-दो सालों से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों ने पाकिस्तान की यात्रा की है. ऐसे में वह अपनी सुधरती छवि को बिगाड़ना नहीं चाहेगा. पाकिस्तान को 2025 के चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने की स्थिति में आईसीसी उससे मेजबानी का अधिकार छीन सकती है क्योंकि भारत के बिना चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन असंभव होगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.