![ODI Cricket: वनडे इंटरनेशनल में बनाए हजारों रन.... लेकिन एक शतक को तरसे ये बल्लेबाज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/imgonline-com-ua-twotoone-hmixrthzvf0jnjoc-sixteen_nine.jpg)
ODI Cricket: वनडे इंटरनेशनल में बनाए हजारों रन.... लेकिन एक शतक को तरसे ये बल्लेबाज
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है. लेकिन कुछ ऐसे नामचीन बल्लेबाज भी हैं, जो ओडीआई क्रिकेट में कभी शतक नहीं लगा पाए. आइए जानते हैं इनके बारे में.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने शतकों की झड़ी लगा कर रख दी. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़ दिए थे, जहां पहुंच पाना फिलहाल किसी बल्लेबाज के लिए मुश्किल प्रतीत होता है.
किसी बल्लेबाज के पास शतक बनाने के लिए सबसे ज्यादा टाइम टेस्ट क्रिकेट में मिलता है, जहां वह अपनी इनिंग्स को संवारते हुए तीन अंकों तक पहुंच जाता है. फिफ्टी ओवर्स क्रिकेट में भी बल्लेबाज के पास शतक की मंजिल तक पहुंचने के लिए टाइम मिलता है.
लेकिन हैरानी की बात है कि कुछ ऐसे मशहूर बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में बहुत सारे मैच खेले, लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने आसानी से शतक जड़ दिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-
मोईन खान (219 ODI): पाकिस्तान के महानतम विकेटकीपरस में शुमार मोईन खान ने 219 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे, लेकिन शतक बनाने का उनका ख्वाब अधूरा रहा. ओडीआई क्रिकेट में मोईन खान के नाम 3266 रन दर्ज हैं और 12 मौकों पर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. मोईन खान का बेस्ट स्कोर 72 रन है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ बनाया था. मोईन खान ने 69 टेस्ट मैच भी खेले, जहां उन्होंने 28.55 के एवरेज से 2741 रन बनाए. ओडीआई क्रिकेट में मोईन खान भले ही शतक नहीं बना पाए हों, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 4 बार शतकीय आंकड़े को छूआ.
मिस्बाह उल हक (162 ODI): पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का नाम भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं, जिनके स्कूप शॉट ने टी20 वर्ल्ड 2007 के फाइनल में भारत की जीत पक्की की थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह ने एकदिवसीय मैचों में 5000 से अधिक रन बनाए, लेकिन वह कभी भी 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचे. मिस्बाह के नाम पर 149 वनडे पारियों में 43.40 की औसत से 5122 रन दर्ज हैं. मिस्बाह का वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा और उन्होंने कुल 42 अर्धशतक जड़े. टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह 10 शतक लगाने में सफल रहे, जहां उन्होंने 132 पारियों 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए थे.
इयान बॉथम (116 ODI): इंग्लिश खिलाड़ी इयान बॉथम का शुमार दुनिया के महान ऑलराउंडर में किया जाता है. लेकिन अपने करियर में 116 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद बॉथम शतक नहीं लगा पाए. बॉथम ने 106 वनडे पारियों में 23.21 की औसत से 2113 रन बनाए थे, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल थे और 79 रनों उनका बेस्ट स्कोर रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज बॉथम का टेस्ट करियर शानदार रहा रहा, जहां उन्होंने 161 पारियों में 5200 रन बनाए थे. वनडे के उलट उन्होंने टेस्ट में 14 शतक लगाए थे.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.