
Odean Smith CPL 2022: वर्ल्ड कप से पहले इस बल्लेबाज ने दिखाया दम, एक ओवर में जड़े तड़ातड़ 5 छक्के, VIDEO
AajTak
अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. इसी दौरान ओडिन स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए और एक ही ओवर में तड़ातड़ 5 छक्के लगा दिए. गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने जमैका तल्लावाह के खिलाफ यह पारी खेली.
Odean Smith CPL 2022: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही सभी टीमों ने अपनी तैयारियां कर ली हैं. लगभग सभी टीमें घोषित भी हो चुकी हैं. इसी बीच वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ओडिन स्मिथ ने भी अपना दम दिखाया है.
ओडिन इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए और एक ही ओवर में तड़ातड़ 5 छक्के लगा दिए. गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए स्मिथ ने जमैका तल्लावाह के खिलाफ यह पारी खेली.
प्रिटोरियस के ओवर में लगाए 5 छक्के
ओडिन स्मिथ ने गयाना की पारी के दौरान 18वें ओवर में 5 छक्के लगाए. यह ओवर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मीगल प्रिटोरियस ने किया था. इसमें पहली और तीसरी बॉल पर स्मिथ ने दो छक्के लगाए. चौथी बॉल वाइड रही. इसके बाद ओडिन स्मिथ ने लगातार तीन बॉल पर फिर तड़ातड़ तीन छक्के जड़ दिए. इस तरह इस ओवर में कुल 31 रन बने.
मैच में ओडिन स्मिथ ने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 16 बॉल पर 42 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 6 छक्के जमाए. ओडिन का स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा. इस पारी के बदौलत गयाना टीम ने 8 विकेट पर 178 रन बनाए. शाई होप ने भी 60 रनों की पारी खेली.
5 SIXES IN THE OVER! Watch the 5th six make its way into the stands as this evening’s @fun88eng Magic Moment!#CPL22 #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GAWvJT #Fun88 pic.twitter.com/t2u7mcoyd1

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.