
NZ vs IND, Women's T20 World Cup Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खराब शुरुआत, पहले मैच न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त
AajTak
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 58 रनों से शिकस्त मिली. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी.
ICC महिला T20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिल टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 4 अक्टूबर (शुक्रवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हरा दिया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 19 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इस जीत के साथ ही वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया है. इस मैच से पहले तक न्यूजीलैंड को लगातार 10 मैचों में हार मिली थी अब भारतीय टीम ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में 6 अक्टूबर (रविवार) को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का मुकाबला करेगी.
डिवाइन ने जड़ दिया धांसू अर्धशतक
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 160 रन बनाए. कप्तान सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. वहीं ओपनर्स जार्जिया प्लिमर ने 34 और सूजी बेट्स ने 27 रनों का योगदान दिया. प्लिमर और बेट्स के बीच पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर्स में 67 रनों की पार्टनरशिप हुई. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.
New Zealand win Match 4⃣ of the #T20WorldCup.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game. Scorecard ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/DmzOpOq87g
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने लगातार अंतराल में विकेट्स गंवाए और एक भी बड़ी पार्टनरशिप भी नहीं हो पाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के बल्ले से 13-13 रन निकले. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मैयर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. वहीं ली ताहुहू को तीन और ईडन कार्सन को दो सफलता हासिल हुईं,
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.