
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड को एक और झटका, ये स्टार ऑलराउंडर टेस्ट सीरीज से बाहर
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम एड़ी की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डि ग्रैंडहोम दाहिनी एड़ी में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में शुक्रवार से खेला जाएगा. लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट कीवी टीम ने 5 विकेट से गंवाया था.
पहले टेस्ट मैच के दौरान ग्रैंडहोम घायल हो गए थे और उन्हें 10-12 सप्ताह तक बाहर रहना पड़ सकता है. माइकल ब्रेसवेल घायल हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में लंदन में टीम के साथ हैं और वह टीम में बने रहेंगे.
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘सीरीज के शुरू में चोटिल होना कॉलिन के लिए वास्तव में निराशाजनक है. वह हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहा है और निश्चित तौर पर हमें उसकी कमी खलेगी.’
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि हमारे पास माइकल जैसा खिलाड़ी है जो खेलने के लिए तैयार है,’
लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 35 साल के ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह बगैर खाता खोले रन आउट हो गए थे. उनकी टीम इस मैच में 5 विकेट से हार गई थी. ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 29 मैचों में 38.70 की औसत से 1432 रन बनाए हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.