Nitish Reddy Net Worth: नीतीश रेड्डी का कमाल, एक शतक से बने मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो... जानिए नेटवर्थ
AajTak
Nitish Kumar Reddy Net Worth: बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर नीतीश रेड्डी मेलबर्न में शतक जड़कर सुर्खियों में हैं. उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों न आखिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में मेलबर्न में उन्होंने ऐसा कमाल जो किया है. मुकाबले के तीसरे दिन (28 दिसंबर) ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने टीम की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया, उनका ये पहला शतक खास इसलिए भी है, क्योंकि जब वे क्रीज पर उतरे थे, तो भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उनकी पारी ने इसे दूर करने का काम किया. बेहद ही सामान्य फैमिली से ताल्लुक रखने वाले नीतीश रेड्डी की नेटवर्थ (Nitish Reddy Net Worth) की बात करें, तो ये करोड़ों में है, जबकि उनके पास महंगी कार-बाइक्स का भी शानदार कलेक्शन है.
मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में टीम इंडिया के हीरो बने नीतीश कुमार रेड्डी 26 मई 2003 में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. उनके पिता हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम करते थे, लेकिन बेटे का सपना शुरुआत से ही क्रिकेटर बनने का था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी और पिता के साथ व कड़ी मेहनत की दम पर नीतीश रेड्डी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की. अब उन्होंने अपने पहले टेस्ट डेब्यू के साथ ही जलवा बिखेरा है.
करोड़ों में है नीतीश की संपत्ति भले ही सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को शुरुआती दौर में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आज उनके पास करोड़ों की दौलत है. टीम इंडिया (Team India) की ओर से सभी फॉर्मेट में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले नीतीश रेड्डी आईपीएल से भी करोड़ों की रकम मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nitish Reddy Net Worth करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा (अनुमानित) है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल (IPL) में साल 2023 में उनकी एंट्री हुई थी और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन IPL 2025 में उनकी टीम ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में रिटेन किया है.
लग्जरी कार-बाइक का कलेक्शन नीतीश कुमार रेड्डी को कारों और बाइक्स का बेहद शौक है और उनका ये कलेक्शन भी शानदार है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कलेक्शन (Nitish Reddy Car Collection) में टोयोटा हाइराइडर समेत अन्य कारें शामिल हैं. इसके अलावा उनके बाइक्स कलेक्शन में BMW G 310 GS और जावा 42 शामिल हैं.
171 गेंद में जड़ा शतक मेलबर्न टेस्ट में उनकी धुआंधार पारी पर नजर डालें, तो नीतीश कुमार रे्ड्डी ने 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. छोटे से टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. नीतीश जब मैदान में उतरे थे, तो छह विकेट पर टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 191 रन था, लेकिन नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़कर फॉलोऑन का खतरा टाल दिया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 74 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 1 जनवरी, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.