
Nicholas Pooran: 'मुंबई इंडियंस में होना मतलब प्रेशर...', इस खिलाड़ी का छलका दर्द
AajTak
आईएलटी20 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं. निकोलस मुंबई की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, हालांकि वह थोड़े प्रेशर में भी हैं. छह टीमों की इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी खेल रहे हैं.
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी (शुक्रवार) से यूएई में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से तगड़ा कनेक्शन है. आईपीएल फ्रेंचाइजी- मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी इस लीग में टीमें खरीदी हुई हैं. एमआई एमिरेट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स ये तीन टीमें हैं.
मुंबई के कप्तान ने कही ये बात
आईएलटी20 में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की कप्तानी कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन कर रहे हैं. निकोलस मुंबई की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, हालांकि वह थोड़े प्रेशर में भी हैं. निकोलस पूरन ने स्वीकार किया कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलना बहुत दबाव भरा होता है, लेकिन उनकी टीम शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले आगामी आईएलटी20 (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं.
It's time to cheer coz🕺 𝘿𝙅 𝘽𝙧𝙖𝙫𝙤 🕺 is here 😍💙#OneFamily #MIEmirates @DJBravo47 pic.twitter.com/csCXJg4ebC
पूरन ने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस के के दौरान पीटीआई से कहा, 'मुंबई फ्रेंचाइजी का हिस्सा होना शानदार अनुभव है. यह फ्रेंचाइजी लगभग एक दशक से टी20 क्रिकेट से जुड़ी हुई है और हर कोई जानता है कि मुंबई शायद सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी में से एक है. छह टीमों की प्रतियोगिता में हाल ही में संन्यास लेने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी खेल रहे हैं.
पूरन ने आगे कहा, 'यह बस चुनौती स्वीकार करने के बारे में है. एक ग्रुप के तौर पर हम जहां तक संभव हो सफल होने की पूरी कोशिश करते हैं. मुंबई का प्रतिनिधित्व करना और खेलना बहुत दबाव भरा है. लेकिन यही इसकी खूबसूरती भी है. खिलाड़ी उस चुनौती को स्वीकार करते हैं. हम बतौर ग्रुप इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं. हम उत्साहित हैं और हम सफल होना चाहते हैं, लेकिन हम जानते हैं कि यह आसान नहीं होगा.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.