New Year 2025: दुनिया को कितना बदल सकता है नया साल? जानें कितनी बदलेगी तकनीक, भू-राजनीति और अर्थव्यवस्था
AajTak
नया साल अपने साथ बहुत सारे बदलाव लेकर आने वाला है. देश दुनिया में होने वाले बदलाव आने वाले कल की दिशा तय करेंगे. तकनीक हो पर्यावरण, भू-राजनीतिक बदलाव हों या सामाजिक, अंतरिक्ष हो या दुनिया की अर्थव्यवस्था सबकुछ बदलेगा. आइए जानते हैं नया साल 2025 दुनिया को कितना बदल सकता है?
Change is the law of nature, यानी बदलाव, प्रकृति का नियम है. इस नियम को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया. चाहते या न चाहते हुए भी बदलाव के साथ हर किसी को बदलना पड़ता है. हर बदलते साल के साथ हर शय बदल रही है. मौसम बदल रहे हैं. तरीके बदल रहे हैं. तकनीक बदल रही है. हम बदल रहे हैं. और उम्मीदें बस यही हैं कि ये बदलाव सकारात्मक हों. इसी उम्मीद के साथ एक नज़र डालते हैं आने वाले साल में होने वाले बदलावों पर. ये बदलाव हर क्षेत्र में दिखाई दे सकते हैं - चाहे वो तकनीक में होने वाले बदलाव हों, पर्यावरणीय बदलाव हों, भू-राजनीतिक बदलाव हों या सामाजिक. आइए जानते हैं नया साल 2025 दुनिया को कितना बदल सकता है.
1. तकनीकी प्रगति और AI
सबसे पहले बात करते हैं कि तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की. 2024 की तरह 2025 भी तकनीकी तौर पर दुनिया को बदलकर रख देने वाले बदलावों का साक्षी होगा.
Artificial Intelligence
जिस तरह 2024 में Artificial Intelligence ने दुनिया को आसान बनाया, नया साल भी नए बदलावों से एक बार फिर हैरान करेगा. AI और Automation में विकास जारी रहेगा, खासकर healthcare, Finance, retail और manufacturing जैसे उद्योगों में ये खासतौर पर प्रभावी होगा. medical diagnostics से लेकर personalized customer service तक, AI-powered systems की भूमिका और भी जटिल होगी. बात अगर बाजार की करें, तो हालिया सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाज़ार का आकार तेज़ी से बढ़ा है. ताजा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक global AI market जिसके 2024 में करीब 638.23 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है, 2025 में करीब 747.91 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Quantum Computing
यूक्रेन से युद्धविराम के सवाल पर रूसी विदेश मंत्री का सख्त बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता बनाए जाने की जरूरत है. रूस और उसके पड़ोसी देशों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. लावरोव ने कहा कि कमजोर समझौते के साथ युद्धविराम का कोई मतलब नहीं. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने मिलिट्री कोर्ट की प्रशंसा की, जहां इमरान खान के समर्थकों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. उन्होंने मिलिट्री कोर्ट के बचाव में कहा कि ये अदालतें निष्पक्ष सुनवाई कर रही हैं. बीते साल मई में इमरान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जब दावा है कि मिलिट्री संस्थानों को भी निशाना बनाया गया था.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के एक खास इलाके को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें 46 नागरिकों की मौत हो चुकी. बढ़े हुए तनाव के बीच पाकिस्तानी तालिबान या टीटीपी का नाम आ रहा है. ये वो समूह है, जो पाक से जुड़ा रहते हुए भी इस्लामाबाद के खिलाफ रहा. यहां तक कि वो देश के कई हिस्सों में तालिबानी शासन लाने की कोशिश भी करता रहा.