चीनी हैकर्स ने अमेरिका की बढ़ाई टेंशन! कम्युनिकेशन कंपनी के डेटा में फिर लगाई सेंध
AajTak
साइबर और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने शुक्रवार को बताया कि प्रशासन द्वारा कंपनियों को उनके नेटवर्क में चीनी हैकिंग के तरीके के बारे में जानकारी हासिल किए जाने के बाद नौवें पीड़ित की पहचान की गई है. न्यूबर्गर द्वारा दी गई जानकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है.
चीनी जासूस लगातार अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं. व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि नौवीं अमेरिकी दूरसंचार फर्म को एक व्यापक चीनी जासूसी अभियान के हिस्से के रूप में हैक किया गया है. हैकर्स ने चीन में अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के निजी टेक्स्ट और फोन कॉल की डिटेल दी है. बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक इस महीने कम से कम आठ दूरसंचार कंपनियों के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों को साल्ट टाइफून के रूप में जानी जाने वाले चीनी हैकर्स ने हैक किया.
साइबर और उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर ने शुक्रवार को बताया कि प्रशासन द्वारा कंपनियों को उनके नेटवर्क में चीनी हैकिंग के तरीके के बारे में जानकारी हासिल किए जाने के बाद नौवें पीड़ित की पहचान की गई है. न्यूबर्गर द्वारा दी गई जानकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है.
हालांकि FBI ने उन लोगों में से किसी की भी सार्वजनिक रूप से पहचान नहीं की है, जिनकी जानकारी हैकर्स ने हैक की है. अधिकारियों का मानना है कि वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारी और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां भी इन लोगों में से हैं, जिनकी कम्युनिकेशन डिटेल्स हैक की गई है.
न्यूबर्गर ने कहा कि अधिकारियों को अभी तक सटीक जानकारी नहीं है कि साल्ट टाइफून से कुल कितने अमेरिकी प्रभावित हुए हैं, आंशिक रूप से इसलिए क्योंकि चीनी अपनी तकनीकों के बारे में सावधान थे, लेकिन बड़ी संख्या वाशिंगटन-वर्जीनिया क्षेत्र में हैकिंग की गई है.
अधिकारियों का मानना है कि हैकर्स का टारगेट यह पहचानना था कि फोन किसके पास हैं और अगर वे सरकार से संबंधित हैं, तो उनके मैसेज और फोन कॉल पर जासूसी की जा सकती है. एफबीआई ने कहा कि हैकर्स द्वारा लक्षित अधिकांश लोग मुख्य रूप से सरकारी या राजनीतिक गतिविधि में शामिल हैं.
न्यूबर्गर ने कहा कि इस प्रकरण ने कम्युनिकेशन उद्योग में आवश्यक साइबर सुरक्षा संबंधित आवश्यकता को उजागर किया है, जिस पर संघीय संचार आयोग अगले महीने एक बैठक में विचार करेगा. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि स्वैच्छिक साइबर सुरक्षा प्रथाएं हमारे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की चीन, रूस और ईरान द्वारा हैकिंग से बचाव के लिए अपर्याप्त हैं."
अगले कुछ ही दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप कनाडा, खासकर उसके पीएम जस्टिन ट्रूडो पर नाराज हैं. इतने नाराज कि उन्होंने कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दे दिया, जहां ट्रूडो गवर्नर होंगे. ट्रंप ये बात कई बार दोहरा चुके. फिलहाल वे कई ऐसी बातें कर रहे हैं, जो विस्तारवादी लगें, लेकिन क्या ऐसा वाकई संभव है?
अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि ट्रांसजेंडरों को सेना के साथ-साथ स्कूलों से भी दूर रखेंगे. रिपब्लिकन पार्टी लगातार और बेहद आक्रामकता से LGBTQ राइट्स के खिलाफ बात कर रही है. बकौल ट्रंप, अमेरिकी सरकार की नीतियों में दो ही जेंडर होंगे- महिला और पुरुष. वे इसपर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर भी ला सकते हैं.
यूक्रेन से युद्धविराम के सवाल पर रूसी विदेश मंत्री का सख्त बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्थायी शांति के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता बनाए जाने की जरूरत है. रूस और उसके पड़ोसी देशों की सुरक्षा सुनिश्चित हो. लावरोव ने कहा कि कमजोर समझौते के साथ युद्धविराम का कोई मतलब नहीं. देखें दुनिया की बड़ी खबरें.