क्रिसमस पर एलॉन मस्क का दिखा अनोखा अंदाज, खुद को बताया 'ओजेम्पिक सैंटा'
AajTak
क्रिसमस का खुमार अरबपति एलॉन मस्क पर भी देखने को मिला. मस्क ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के रूप में नजर आ रहे हैं और खुद को उन्होंने 'ओजेम्पिक सैंटा' कहा, जो डायबिटीज के टाइप-2 इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली वज़न घटाने वाली दवा से जुड़ा हुआ है.
क्रिसमस का खुमार अरबपति एलॉन मस्क पर भी देखने को मिला. मस्क ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के रूप में नजर आ रहे हैं और खुद को उन्होंने 'ओजेम्पिक सैंटा' कहा, जो डायबिटीज के टाइप-2 इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली वज़न घटाने वाली दवा से जुड़ा हुआ है.
क्या है इस तस्वीर के मायने
सोशल मीडिया पर पोस्ट इस तस्वीर में मस्क सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें लाल सूट, सफेद दाढ़ी और टोपी के साथ वह क्रिसमस ट्री के सामने पोज देते दिख रहे हैं.
टेक दिग्गज ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने Mounjaro ली है, जो ओजेम्पिक जैसी एक दवा है, जो टाइप-2 डायबिटीज वाले व्यक्तियों के ब्लड शुगर लेवल को कम करके उनका इलाज करती है.
बता दें कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने Mounjaro को Zepbound ब्रांड नाम से पहचान दी है, जो मोटापे वाले मरीजों के इलाज के लिए वज़न घटाने वाली दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
मस्क ने किया था समर्थन
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जता डाली. पहले कार्यकाल में भी उन्होंने ये बात की थी लेकिन ग्रीनलैंड राजी नहीं हुआ. उनसे पहले कई और अमेरिकी लीडर भी ऐसा प्रस्ताव रख चुके. लेकिन बर्फ से ढंके इस द्वीप पर दुनिया की सबसे बड़ी ताकत क्यों अपना कब्जा चाहती है? और क्या चाहनेभर से कोई देश बिकाऊ हो सकता है?