साइबर अटैक की जद में आया जापान एयरलाइंस, बड़ी संख्या में फ्लाइट्स हो सकती हैं प्रभावित
AajTak
जापान एयरलाइंस गुरुवार सुबह साइबर अटैक की जद में आ गया है. इस वजह से बड़ी संख्या में घरेलू और अंर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं.
जापान एयरलाइंस गुरुवार सुबह साइबर अटैक की जद में आ गया है. इस वजह से बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. टिकटों की बिक्री रोक दी गई है.
यह साइबर अटैक गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास हुआ. इससे एयरलाइंस का आंतरिक और बाहरी सिस्टम प्रभावित हुआ है. एयरलाइंस के प्रवक्ता ने साइबर अटैक की पुष्टि की है. लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल फ्लाइट्स के समय में देरी या कैंसिल होने को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
इस बीच कहा जा रहा है कि एयरलाइंस ने साइबर अटैक की वजह से टिकटों की बिक्री रोक दी है. बता दें कि जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा जता डाली. पहले कार्यकाल में भी उन्होंने ये बात की थी लेकिन ग्रीनलैंड राजी नहीं हुआ. उनसे पहले कई और अमेरिकी लीडर भी ऐसा प्रस्ताव रख चुके. लेकिन बर्फ से ढंके इस द्वीप पर दुनिया की सबसे बड़ी ताकत क्यों अपना कब्जा चाहती है? और क्या चाहनेभर से कोई देश बिकाऊ हो सकता है?