
Naseem Shah, Pakistan in Asia Cup 2023: पाकिस्तान को बड़ा झटका, अहम मुकाबले से पहले नसीम शाह एशिया कप से बाहर
AajTak
एशिया कप 2023 में स्ट्रगल करती नजर आ रही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नसीम चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं.
Naseem Shah, Pakistan in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में स्ट्रगल करती नजर आ रही पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. नसीम चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए हैं.
बता दें कि नसीम शाह ने एशिया कप में अपना पिछला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में उन्होंने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 53 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. इसी मैच में फील्डिंग के दौरान नसीम को दाएं कंधे पर चोट लगी है. नसीम शाह की जगह जमान खान को टीम में शामिल किया गया.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
फाइनल के लिए श्रीलंका को हराना होगा
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि पाकिस्तान टीम को सुपर-4 में अपना आखिरी और निर्णायक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को कोलंबो में खेलना है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी, जहां भारतीय टीम से टक्कर होगी.
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी चोटिल हैं

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.