
Naseem Shah on Pakistan Team: पाकिस्तानी टीम में छाया ये बड़ा डर, क्रिकेटर नहीं करते आराम... नसीम शाह का दावा
AajTak
Naseem Shah on Pakistan Team: पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी टीम में असुरक्षा का माहौल काफी गहरा गया है. सीनियर खिलाड़ी थके होने के बावजूद ब्रेक नहीं लेते हैं. उन्हें डर है कि कोई जूनियर प्लेयर उनकी जगह ले लेगा.
Naseem Shah on Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलने को मजबूर हो रहे हैं. शरीर थकने के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर आराम नहीं करते हैं. इसकी बड़ी वजह करियर खत्म होने का डर है. यह दावा पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने किया है.
इस खुलासे के बाद से फैन्स को उस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि आखिर क्यों पाकिस्तानी टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी कमजोरी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलती है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार प्लेयर भी लगातार खेलते हैं.
'सीनियर प्लेयर शरीर को आराम देने से डरते हैं'
नसीम शाह कंधे की चोट के कारण पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी टीम में असुरक्षा का माहौल काफी गहरा गया है. सीनियर खिलाड़ी थके होने के बावजूद ब्रेक नहीं लेते हैं. उन्हें डर है कि कोई जूनियर प्लेयर उनकी जगह ले लेगा. नसीम ने कहा कि चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर उन्हें भी अपनी जगह गंवाने का डर था.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाह ने क्रिकविक से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो सीनियर प्लेयर शरीर को आराम देने से डरते हैं, जबकि वह ये भी जानते हैं कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है. क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट का माहौल इस तरह से है कि अगर कोई नया खिलाड़ी आता है और एक या दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करता है तो फिर आप नहीं जानते कि वह टीम में स्थायी तौर पर आपकी जगह ले लेगा.'
बाकी देशों में खिलाड़ी को विश्वास दिया जाता है

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.