NASA के सामने बड़ी चुनौती, अपने ही हेलमेट में डूब सकते हैं अंतरिक्ष यात्री
Zee News
NASA अपने टूल्स को अपडेट करने के लिए समय के विरुद्ध दौड़ में है, लेकिन इसे नया स्पेस सूट बनाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों को डर है कि इसके पुराने उपकरण टाइम बम की तरह है.
नई दिल्ली: स्पेस एजेंसी NASA इन दिनों कॉस्मेकिल क्राइसिस से गुजर रहा है, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों के अपने स्पेससूट में डूबने और ब्रम्हांड में तैरने का खतरा बढ़ रहा है. बता दें कि अंतरिक्ष यात्री 1980 के दशक के पुरानो उपकरणों पर निर्भर हैं, जिसके चलते पहले ही खतरे की घंटी बज चुकी है.
More Related News