
Murali Vijay: मुरली विजय ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 5 साल से था टीम में वापसी का इंतजार
AajTak
स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 30 जनवरी की दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया और फैन्स को शुक्रिया कहा.
स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 30 जनवरी की दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया और फैन्स को शुक्रिया कहा. भारत को फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, उससे पहले एक स्टार प्लेयर का संन्यास हुआ है. हालांकि, मुरली विजय अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड के लूप में नहीं हैं.
38 साल के मुरली विजय ने अपने संदेश में लिखा कि आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं, साल 2002 से 2008 तक का सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं अपनी ओर से बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं.
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
मुरली विजय ने आगे लिखा कि मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, मेंटर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में काफी सहयोग किया. मैं अपने फैन्स का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव के बीच मेरा सहयोग दिया और हमेशा सपोर्ट किया. मुरली विजय ने साथ ही ये भी कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बाहर अलग-अलग लीग में कई तरह के रोल के लिए तैयार हैं, अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो वह उसे निभाएंगे.
मुरली विजय का इंटरनेशनल करियर
मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 3982 रन हैं. इनमें 38.28 की औसत से उन्होंने रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक हैं. मुरली विजय ने भारत के लिए 17 वनडे और 9 टी-20 मैच भी खेले.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.