
Mumbai Indians WPL: हरमन की कप्तानी, हेली का ऑलराउंड खेल... इन पांच खिलाड़ियों के दम पर चैम्पियन बनी मुंबई इंडियंस
AajTak
दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच में 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की इस खिताबी जीत में कुछ खिलाड़ियों का रोल काफी अहम अहम रहा.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार (26 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में जीत के लिए मिले 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के इस खिताबी सफर में पूरी टीम ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ प्लेयर्स का परफॉर्मेंस खासतौर पर शानदार रहा. आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पूरे WPL सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.
1. हेली मैथ्यूज: मुंबई इंडियंस की जीत की सबसे बड़ी सुपरस्टार हेली मैथ्यूज रहीं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 मैचों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. हेली मैथ्यूज ने गेंद से भी कहर बरपाया और 12.62 की औसत से 16 विकेट हासिल किए. फाइनल मैच में भी हेली मैथ्यूज ने सिर्फ 5 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. पूरे टूर्नामेंट में सोफी एक्लेस्टोन ने भी सोलह विकेट चटकाए थे, लेकिन हेली मैथ्यूज का औसत उनकी तुलना में अच्छा था जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप मिला. यहीं नहीं हेली मैथ्यूज को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया.
क्लिक करें- मुंबई इंडियंस ने जीता WPL के पहले सीजन का खिताब, दिल्ली को सात विकेट से हराया
2. नेट साइवर-ब्रंट: इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने भी खिताबी जीत में अहम योगदान दिया. साइवर-ब्रंट 10 मैचों में 66.40 के एवरेज से 332 रन बनाने में सफल रहीं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थीं. फाइनल मुकाबले में भी नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए.
3. एमिलिया केर: न्यूजीलैंड की एमिलिया केर ने पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 22 साल की एमिलिया केर ने महज 14.06 की औसत से 15 विकेट लिए. केर ने बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए कीमती योगदान देते हुए 37.25 के एवरेज से 149 रन बनाए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.