
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: WPL में दिल्ली कैपिटल्स के पास इतिहास रचने का मौका, आज मुंबई इंडियंस से फाइनल जंग
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर होनी है. मुंबई ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में एंट्री पाई थी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में आज (26 मार्च) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से है. मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अंकतालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में एंट्री पाई. दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक दिल्ली कैपिटल्स खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में महिला लीग के पहले ही सीजन में उसके पास चैम्पियन बनने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. जबकि आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीत चुकी मुंबई टीम के पास महिला लीग में भी दबदबा बनाए रखने का मौका है.
हरमनप्रीत कौर से धमाकेदार खेल की आस
मुंबई को फाइनल में यदि बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो कप्तान हरमनप्रीत कौर को अच्छी पारी खेलनी होगी. वहीं नेट साइवर-ब्रंट को भी अहम योगदान देना होगा. हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के शुरू में तीन अर्धशतक जमाए थे लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाईं. एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ हरमन ने केवल 14 रन बनाए थे.
We are less than 24 hours away from the #TATAWPL Final ⏳#DCvMI | #Final pic.twitter.com/UGv15A7GWT
मुंबई इंडियंस की टीम एक समय अंकतालिका में टॉप पर चल रही थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में टॉप से हटा दिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक कप्तान मेग लैनिंग और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.