
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इंडियंस ने जीता WPL के पहले सीजन का खिताब, दिल्ली को सात विकेट से हराया
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी. मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में नेट साइवर-ब्रंट का अहम रोल रहा जिन्होंने फाइनल मुकाबले में नाबाद 60 रनों की पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में दिल्ली ने मुंबई को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई की जीत में नेट साइवर-ब्रंट का अहम रोल रहा.
132 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 13 रनों पर ही यास्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया था. फिर हीली मैथ्यूज भी चलती बनीं जिसके चलते स्कोर दो विकेट पर 23 रन हो गया. यहां से नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 72 रनों की साझेदारी करके मुंबई की शानदार वापसी कराई.
जब हरमनप्रीत कौर 37 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं, उस समय मुंबई को जीत के लिए 23 गेंदों पर 37 रन बनाने थे. यहां से नेट साइवर-ब्रंट और एमिलिया केर ने 39 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिला दी. एमिलिया केर ने नाबाद 14 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. वहीं नेट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
𝐇.𝐈.𝐒.𝐓.𝐎.𝐑.𝐈.𝐂 🤩#OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMIpic.twitter.com/kpDVVXB9kh
WPL 2023 में मिले ये अवॉर्ड्स: मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज पर्पल कैप: हीली मैथ्यूज कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड: हरमनप्रीत कौर ऑरेन्ज कैप: मेग लैनिंग इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया
इस्सी वोंग ने गेंद से फिर किया कमाल

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.