
Mukesh Kumar IPL 2023 Auction: गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार की कहानी... जिन्हें आईपीएल ने बना दिया करोड़पति
AajTak
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार को उनके बेस प्राइस से लगभग 27 गुणा ज्यादा रकम मिली है. चौंकाने वाली बात यह है कि मुकेश कुमार पिछले आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं.
आईपीएल खिलाड़ियों की जिंदगी बदल देता है. आईपीएल ने सैकड़ों खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. अब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मुकेश कुमार को आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था यानी की उन्हें 27 गुणा ज्यादा रकम मिली है. आपको बता दें कि पिछले आईपीएल ऑक्शन में मुकेश कुमार अनसोल्ड रहे थे.
आसान नहीं रहा है मुकेश का सफर
बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश कुमार का आईपीएल और टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. मुकेश कुमार अपने पिता के टैक्सी व्यवसाय में मदद करने के लिए 2012 में कोलकाता चले गए थे. लेकिन वहां वह पिता की मदद करने के साथ ही स्थानीय मैच भी खेलने लगे, जहां 400-500 रुपये फीस मिलती थी. मुकेश कुमार के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके बेटे की उपलब्धियों पर उन्हें स्वर्ग में भी काफी गर्व महसूस हो रहा होगा.
क्लिक करें- IPL नीलामी के बाद देखें सभी 10 टीमों के फुल स्क्वॉड
ट्रायल ने बदल दी मुकेश की किस्मत
29 साल के मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलते हैं. साल 2014 में वह एक ट्रायल में उपस्थित हुए जिसने उनका जीवन बदलकर रख दिया. दरअसल बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) एक 'विजन 2020 प्रोग्राम' का आयोजन कर रहा था, जहां उन्हें बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रणदेव बोस ने देखा. यह ट्रायल वीवीएस लक्ष्मण, वकार यूनुस और मुथैया मुरलीधरन के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.