
MS Dhoni Rohit Sharma: 10 IPL खिताब जिताने वाले 2 दिग्गज कप्तानों के युग का अंत... एक को हटाया, दूसरे ने चौंकाया
AajTak
IPL 2024 सीजन से पहले दो ऐसे बदलाव हुए, जिसके कारण अब 2 दिग्गज कप्तानों के युग का अंत हो गया है. इन दोनों बदलावों में एक अलग बात यह रही है कि एक कप्तान को हटाया गया है, जबकि दूसरे ने खुद कप्तानी छोड़कर दिग्गजों को चौंकाया है. बड़ी बात ये है कि इन दोनों ने ही कप्तानों रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी-अपनी टीमों को 5-5 बार खिताब जिताया है.
MS Dhoni Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से पहले दो ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं, जिसने खेल जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को भी चौंका दिया है. इन दोनों बदलावों के कारण आईपीएल में अब 2 दिग्गज कप्तानों के युग का अंत हो गया है. इन दोनों बदलावों में एक अलग बात यह रही है कि एक कप्तान को हटाया गया है, जबकि दूसरे ने खुद कप्तानी छोड़कर दिग्गजों को चौंकाया है.
हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के दिग्गज प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी की. इन दोनों ने ही अपनी कप्तानी में मुंबई और चेन्नई को 5-5 बार खिताब जिताया है. यानी अब तक हुए 16 सीजन में 10 बार तो यही दोनों कप्तान चैम्पियन बने हैं.
रोहित की जगह पंड्या को सौंपी MI की कप्तानी
रोहित ने 2013 से 2023 तक अपनी कप्तानी में मुंबई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. जबकि धोनी ने पहले सीजन यानी 2008 से 2023 तक 5 बार चैन्नई टीम को चैम्पियन बनाया है. मगर आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई टीम ने 36 साल के रोहित को कप्तानी से हटाकर 30 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी है.
दूसरी ओर 42 साल के हो चुके धोनी ने खुद ही कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने खुद ही 27 साल के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी है. पंड्या ने इससे पहले अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को 2022 सीजन में चैम्पियन बनाया है. जबकि 2023 सीजन के फाइनल में पहुंचाया था. मगर गायकवाड़ IPL में पहली बार कप्तानी के रोल में नजर आएंगे.
धोनी ने खुद गायकवाड़ को सौंपी CSK की कप्तानी

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.