
MS Dhoni Robin Uthappa: 'माही भाई या माही सर, क्या कहें?', धोनी ने रॉबिन उथप्पा का कन्फ्यूजन किया दूर
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैन्स कई नामों से पुकारते हैं. इनमें माही सबसे जाना पहचाना नाम है. खिलाड़ी भी माही नाम से ही पुकारते हैं. मगर एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जो 13-14 साल बाद धोनी के साथ खेला. आईपीएल के दौरान इस प्लेयर को कन्फ्यूजन था कि वह धोनी को माही भाई बुलाए या माही सर...
MS Dhoni Robin Uthappa: भारतीय टीम को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके फैन्स कई नामों से पुकारते हैं. इनमें माही सबसे जाना पहचाना नाम है. आलम ये है कि खिलाड़ी भी माही नाम से ही पुकारते हैं. 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी अब सिर्फ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं.
चेन्नई टीम में लगभग सभी प्लेयर काफी जूनियर हैं. ऐसे में सभी धोनी को माही भाई या माही सर ही कहकर पुकारते हैं. यह खुलासा धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने किया है. उथप्पा पिछले सीजन में ही चेन्नई टीम ने खरीदा था.
ऐसे में उथप्पा 13-14 साल बाद फिर धोनी के साथ एक ही टीम में खेलते दिखाई दिए थे. इसी को लेकर उथप्पा ने क्रिकचैट पर बात करते हुए कुछ खुलासे किए हैं. उथप्पा ने बताया कि चेन्नई टीम में सभी धोनी को माही भाई या माही सर कहकर बुला रहे थे. मगर मैं कन्फ्यूज था कि मैं धोनी को किस नाम से बुलाऊं. तब धोनी ने ही मेरी यह समस्या दूर की.
टीम में उथप्पा अकेले धोनी को माही कह रहे थे
उथप्पा ने कहा, 'मैं जब चेन्नई टीम में सेलेक्ट हुआ, तब माही के साथ करीब 13-14 साल बाद खेल रहा था. टीम में सभी धोनी को माही भाई या माही सर कह रहे थे. मैं थोड़ा कन्फ्यूज था. एक दिन मैं धोनी के ही पास गया और पूछ लिया कि मैं उन्हें माही कहूं या फिर माही भाई?'
ओपनर उथप्पा ने आगे कहा, 'उसने (धोनी) मुझसे कहा कि इसमें इतने मत उलझो. जो भी तुम्हें ठीक लगे, वही कहो. उसने मुझसे कहा कि वह बिल्कुल नहीं बदले. वह अब भी वैसे ही हैं, जैसे की पहले थे. इस तरह टीम में सिर्फ मैं अकेला था, जो धोनी को माही कह रहा था.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.