![MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने पिछले IPL में ही कप्तानी को लेकर दिया था हिंट, गायकवाड़ से कहा था- तैयार रहो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65fd50d45d8bb-ruturaj-gaikwad-and-ms-dhoni-223515164-16x9.jpg)
MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने पिछले IPL में ही कप्तानी को लेकर दिया था हिंट, गायकवाड़ से कहा था- तैयार रहो
AajTak
ऋतुराज गायकवाड़ इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. सीएसके का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया. गायकवाड़ ने कहा कि एमएस धोनी ने पिछले साल ही उन्हें इस बदलाव के संकेत दे दिए थे.
MS Dhoni in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. धोनी की जगह इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान हैं. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं.
धोनी ने कुल 235 मैचों में (चैम्पियंस लीग के मुकाबले भी शामिल) चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इस दौरान सीएसके को 142 मैचों में जीत और 90 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे. अब आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है. गायकवाड़ ने कहा कि एमएस धोनी ने पिछले साल ही उन्हें इस बदलाव के संकेत दे दिए थे और कप्तानी के लिए तैयार रहने को कहा था.
.@ChennaiIPL fans, meet your new Captain! 😎 The newly appointed #CSK skipper, Ruturaj Gaikwad, shares what this new opportunity means to him 💛 - By @RajalArora#TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/PS1qfGH2n9
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं नहीं समझता कि मुझे कुछ भी बदलने की जरूरत है. पिछले साल ही माही भाई ने कप्तानी के बारे में संकेत दिया था. बस संकेत दिया था 'तैयार रहो.' इसे आश्चर्य के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. जब वह कैम्प में आए तो उन्होंने मुझे कुछ अभ्यास मैच सिमुलेशन में शामिल किया."
गायकवाड़ कहते हैं, "मुझे याद है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 'नई भूमिका' के बारे में पोस्ट किया था. हर कोई बस मेरी ओर इशारा कर रहा था और मुझसे पूछ रहा था कि क्या आप अगले कप्तान हैं. मैंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है, शायद इसका मतलब कुछ और हो. वह आए और कहा 'मैंने यह तय कर लिया है.' अब जब मैं यहां हूं, तो मैं इसका इंतजार कर रहा हूं."
...जब जडेजा बने सीएसके के कप्तान
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.