![MS Dhoni: झारखंड में विधानसभा चुनाव... 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी को मिल गया ये बड़ा काम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/671ba71640014-ms-dhoni-in-frame-251128111-16x9.jpg)
MS Dhoni: झारखंड में विधानसभा चुनाव... 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी को मिल गया ये बड़ा काम
AajTak
एमएस धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए काफी समय हो चुका है, लेकिन उनकी कमी की भरपाई करना काफी मुश्किल है. धोनी जिस तरह से विकेट के पीछे खड़े होकर रणनीतियां बनाते थे, वह शायद ही कोई दूसरा खिलाड़ी कर पाए.
महेंद्र सिंह धोनी का शुमार दुनिया के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताए. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो आईपीएल में अब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. सोशल मीडिया पर धोनी उतने एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
धोनी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
अब एमएस धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. धोनी को इस विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. धोनी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. धोनी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करते भी नजर आएंगे. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.
के रवि कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, 'मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा.'
उन्होंने कहा, 'वहीं मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने वाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा. धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा.'
के. रवि कुमार शुक्रवार (25 अक्टूबर) को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.