MPSC का पेपर 40 लाख में बेचने वाले 3 गिरफ्तार, 24 स्टूडेंट को किया गया कॉल
AajTak
पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फोन कर 40 लाख रुपये में प्रश्नपत्र बेचने का ऑफर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को फोन कर 40 लाख रुपये में प्रश्नपत्र बेचने का ऑफर करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने अब तक पेपर लीक होने के कोई सबूत नहीं मिलने की पुष्टि की है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को तीन आरोपियों—दीपक गायधाने, सुमित जाधव और योगेश वाघमारे को गिरफ्तार किया. इनमें से दो को चाकण इलाके से और एक को नागपुर से पकड़ा गया.
24 छात्रों को किया गया था कॉल MPSC की सचिव सुवर्णा खरात ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबर से फोन आए, जिसमें कॉलर ने 40 लाख रुपये में परीक्षा का प्रश्नपत्र देने की बात कही. क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर निखिल पिंगले के अनुसार, अब तक की जांच में यह साबित नहीं हुआ है कि वास्तव में परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था. हालांकि, पुलिस ने उन 24 छात्रों की लिस्ट बरामद की है, जिनसे आरोपी संपर्क कर चुके थे या करने वाले थे.
तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 62, 318(4), 353 1(B) और महाराष्ट्र प्रतिस्पर्धी परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, 'इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.'
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.