'दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी', अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी का बड़ा बयान
AajTak
प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये 'आप-दा' वाले अफवाह फैला रहे हैं लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी. मुझे पूर्वांचल और बिहार के भाई-बहनों के मैसेज आ रहे हैं. उनके मैसेज इसलिए आ रहे है क्योंकि मोदी पूर्वांचल से सांसद बन कर आया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. यहां उन्होंने कहा, 'दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी.' दरअसल पिछले कई दिनों से अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा में ये आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो झुग्गियां तोड़ देंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार झुग्गी-झोपड़ियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा है.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी. हम 'आप-दा' की तरह केवल घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते है बल्कि हम बजट में उसका इंतजाम भी करते हैं.
'दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'ये 'आप-दा' वाले अफवाह फैला रहे हैं लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. कोई जनहित योजना बंद नहीं होगी. मुझे पूर्वांचल और बिहार के भाई-बहनों के मैसेज आ रहे हैं. उनके मैसेज इसलिए आ रहे है, क्योंकि मोदी पूर्वांचल से सांसद बन कर आया है.
उन्होंने कहा, 'कोविड के नाम पर मेरे पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली से भागा देते हैं. भाजपा की सरकार पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मदद देती रहेगी. कल जो बजट आया है, वो मिडिल क्लास के लिए एक फ्रेंडली बजट है.'
'इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली'
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, 'इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.'
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दो दिनों में सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में बुरी तरह हार रही है और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने दिल्ली में गुंडागर्दी मचा दी है. VIDEO
दिल्ली के सदर बाजार में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बजट का लक्ष्य सिर्फ 25 लोगों को फायदा पहुंचाना है. राहुल ने आप पर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की चोरी की है. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज दो दिन पहले, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक महत्वपूर्ण चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों का मुद्दा उठाया है. चुनाव के करीब आते ही राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केजरीवाल ने निष्पक्ष चुनाव पर्यवेक्षकों की मांग की है. VIDEO