बंगाली वोट साधेगी TMC, मुस्लिमों को रिझाएंगे अखिलेश... दिल्ली चुनाव में AAP की सोशल इंजीनियरिंग क्या?
AajTak
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. इससे पहले सभी दल रणनीतियों में जुटे हैं. इस चुनाव में INDIA ब्लॉक के दो सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी (AAP) को प्राथमिकता दी है.
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. इससे पहले सभी दल रणनीतियों में जुटे हैं. इस चुनाव में INDIA ब्लॉक के दो सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी (AAP) को प्राथमिकता दी है. यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. जहां SP और TMC कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं, वहीं AAP इन सहयोगी दलों का उपयोग अपने समुदाय आधारित वोट शेयर को दिल्ली में मजबूत करने के लिए कर रहा है.
उदाहरण के लिए, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने करोल बाग में एक नुक्कड़ सभा की. इस सभा में उनका ध्यान दिल्ली में बसे बंगाली प्रवासियों पर था. उनकी स्पीच में बंगाली और हिंदी दोनों भाषाओं का मिश्रण था. इसका उद्देश्य बंगाली वोटरों को AAP के पक्ष में एकजुट करना था. इसी बीच, TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को पूर्वांचल क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा रहा है.
सपा भी कर रही प्रचार
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही “एंटी-बीजेपी” वोटरों से अपील कर चुके हैं कि वे अपना वोट बर्बाद न करें और बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए AAP को वोट दें. समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार कर रही हैं. अगले दो दिनों में जो SP सांसद प्रचार करेंगे, वे मुस्लिम बहुल सीटों या उन मोहल्लों में ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बैंक मजबूत है.
यह भी पढ़ें: 'नई दिल्ली सीट पर इंडिपेंड ऑब्जर्वर नियुक्त करें...', AAP वर्कर्स पर हमले से खफा केजरीवाल ने EC को भेजी चिट्ठी
विशेष रूप से, कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनावों में मुस्लिम बहुल सीटों पर अपनी ताकत लगा रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन मोहल्लों में रैलियां की हैं, जहां अल्पसंख्यक समुदाय का वोट शेयर अधिक है. AAP का उद्देश्य समाजवादी पार्टी के जरिए इस संभावित नुकसान को कम करना है. इसका प्रयास यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय को यह संदेश दिया जाए कि एंटी-बीजेपी वोटों का विभाजन नहीं होना चाहिए, और समुदाय को उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनावों की तरह एकजुट होकर SP के पक्ष में वोट करना चाहिए.
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दो दिनों में सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली में बुरी तरह हार रही है और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने दिल्ली में गुंडागर्दी मचा दी है. VIDEO
दिल्ली के सदर बाजार में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बजट का लक्ष्य सिर्फ 25 लोगों को फायदा पहुंचाना है. राहुल ने आप पर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की चोरी की है. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज दो दिन पहले, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक महत्वपूर्ण चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों का मुद्दा उठाया है. चुनाव के करीब आते ही राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केजरीवाल ने निष्पक्ष चुनाव पर्यवेक्षकों की मांग की है. VIDEO
अधिकारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने कहा कि वह पहले से शेयर बाजार में निवेश करते थे लेकिन कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क करके उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया. एक वेबसाइट के जरिए उनसे संपर्क करके कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करके ज्यादा कमाई का झांसा दिया गया.
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक को लगता था कि उसकी चाची जादू टोना करती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है. इसी को लेकर युवक ने धनुष से तीर मारकर चाची को मार डाला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है.
Budget Big Announcement: सरकार ने किस-किस के लिए बजट में खोला खजाना, 10 पॉइंट्स में समझें एक-एक ऐलान
Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किया. इसमें उन्होंने एक ओर जहां नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री किया, तो किसानों के लिए भी खजाना खोल दिया.