प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में तलाशा जा रहा साजिश का भी एंगल, एक्शन में यूपी STF
AajTak
सूत्रों की मानें तो 16 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अब तक की जांच में कई मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद आ रहे हैं. महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से संदिग्धों को फेस रिकग्निशन ऐप के जरिए चिन्हित किया जा रहा.
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी है. यूपी एसटीएफ की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुटी हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महाकुंभ में कहीं साजिश के तहत भगदड़ करवाई तो नहीं गई. अपनी जांच के तहत यूपी एसटीएफ संगम नोज के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों का डेटा खंगाल रही है.
सूत्रों की मानें तो 16 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अब तक की जांच में कई मोबाइल नंबर घटना के बाद से ही बंद आ रहे हैं. महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी से संदिग्धों को फेस रिकग्निशन ऐप के जरिए चिन्हित किया जा रहा. वसंत पंचमी के स्नान को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. आज रात भर यूपी पुलिस के बड़े अफसर रहेंगे महाकुंभ और प्रयागराज में फील्ड पर सक्रिय रहेंगे.
वसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में होने वाला तीसरा अमृत स्नान सोमवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा. सबसे पहले सुबह 4 बजे पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अमृत स्नान के लिए संगम घाट पर पहुंचेगा. इसके बाद एक-एक करके अन्य 12 अखाड़े भी संगम में डुबकी लगाएंगे. बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात 2 बजे के करीब प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची थी. घटना के करीब 16 घंटे बाद महाकुंभ प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 के घायल होने की पुष्टि की थी.
प्रयागराज शहर में 4 फरवरी तक वाहनों की एंट्री पर रोक
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी. इस तरह महाकुंभ के दौरान अब तक 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है. वसंत पंचमी के मौके पर 3 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान से पहले प्रयागराज शहर में बाहर से आने वाली गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दूसरे जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहरी क्षेत्र के बाहर बनाए गए पार्किंग स्टैंड में खड़े करने होंगे. यहां से श्रद्धालु शटल बस और पैदल चलकर निकटतम घाटों पर पहुंच सकेंगे. यह व्यवस्था 2 से 4 फरवरी तक लागू रहेगी. बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्टैंड बनाए गए हैं.
महाकुंभ में 29-30 जनवरी की दरमियानी रात मची भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतर भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत मुख्य स्नान पर्व के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक, शहर में वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है, सभी वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं. महाकुंभ मेला को शहर से जोड़ने वाले सभी 40 पांटून पुलों को खोल दिया गया है. पहले, वैध पास वाले वाहनों को महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित विभिन्न शिविरों तक यात्रा करने की अनुमति थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में आने वाले हैं.
दिल्ली के सदर बाजार में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बजट का लक्ष्य सिर्फ 25 लोगों को फायदा पहुंचाना है. राहुल ने आप पर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की चोरी की है. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज दो दिन पहले, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक महत्वपूर्ण चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों का मुद्दा उठाया है. चुनाव के करीब आते ही राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केजरीवाल ने निष्पक्ष चुनाव पर्यवेक्षकों की मांग की है. VIDEO
अधिकारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने कहा कि वह पहले से शेयर बाजार में निवेश करते थे लेकिन कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क करके उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया. एक वेबसाइट के जरिए उनसे संपर्क करके कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करके ज्यादा कमाई का झांसा दिया गया.
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक को लगता था कि उसकी चाची जादू टोना करती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है. इसी को लेकर युवक ने धनुष से तीर मारकर चाची को मार डाला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है.
Budget Big Announcement: सरकार ने किस-किस के लिए बजट में खोला खजाना, 10 पॉइंट्स में समझें एक-एक ऐलान
Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किया. इसमें उन्होंने एक ओर जहां नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री किया, तो किसानों के लिए भी खजाना खोल दिया.
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी स्नान से पहले संगम तट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. कई लोग रसाई और गद्दे लेकर पहुंचे हैं और वहीं रुक गए हैं. ठंड बढ़ने के बावजूद लोगों का आना जारी है. पुलिस लगातार लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क है. श्रद्धालु बसंत पंचमी स्नान के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे है. VIDEO