ट्रंप का ताबड़तोड़ एक्शन... कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का आदेश
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग कंट्रोल और बॉर्डर सेक्योरिटी पर जोर देते हुए मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर भारी शुल्क लगा दिया है. इसके बाद प्रभावित देशों की तरफ से संभावित जवाबी कार्रवाई के साथ ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे ट्रेड वॉर छिड़ने का खतरा है, जो सालाना 2.1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के व्यापार को बाधित कर सकता है.
ट्रंप ने टैरिफ का समर्थन करने के लिए इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पॉवर्स एक्ट के तहत नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया है, जो संकटों से निकलने की कोशिश करने के लिए बड़ी शक्तियों की अनुमति देता है. आदेश के मुताबिक, संशोधित टैरिफ कलेक्शन मंगलवार को 12.01 बजे शुरू होने वाला है.
ट्रंप ने क्या कहा?
अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ट्रंप ने इस कदम को देशों पर गैर-कानूनी इमिग्रेशन और फेंटेनाइल प्रोडक्शन में प्रयोग किए गए रसायनों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव डालने की रणनीति बताया. इसके साथ ही घरेलू डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और संघीय राजस्व में बढ़ोतरी करने की भी रणनीति बताई.
डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, "यह अवैध विदेशियों और फेंटेनाइल सहित घातक ड्रग्स के जरिए हमारे नागरिकों को मारने के बड़े खतरे के कारण किया गया. हमें अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करने की जरूरत है. राष्ट्रपति के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं सभी की सुरक्षा तय करूं."
दिल्ली के सदर बाजार में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बजट का लक्ष्य सिर्फ 25 लोगों को फायदा पहुंचाना है. राहुल ने आप पर भी बड़ा आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने शराब घोटाले में करोड़ों रुपए की चोरी की है. VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज दो दिन पहले, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक महत्वपूर्ण चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों का मुद्दा उठाया है. चुनाव के करीब आते ही राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. केजरीवाल ने निष्पक्ष चुनाव पर्यवेक्षकों की मांग की है. VIDEO
अधिकारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने कहा कि वह पहले से शेयर बाजार में निवेश करते थे लेकिन कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क करके उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया. एक वेबसाइट के जरिए उनसे संपर्क करके कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश करके ज्यादा कमाई का झांसा दिया गया.
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जादू-टोना के संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. युवक को लगता था कि उसकी चाची जादू टोना करती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो जाती है. इसी को लेकर युवक ने धनुष से तीर मारकर चाची को मार डाला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी है.
Budget Big Announcement: सरकार ने किस-किस के लिए बजट में खोला खजाना, 10 पॉइंट्स में समझें एक-एक ऐलान
Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किया. इसमें उन्होंने एक ओर जहां नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री किया, तो किसानों के लिए भी खजाना खोल दिया.
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी स्नान से पहले संगम तट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. कई लोग रसाई और गद्दे लेकर पहुंचे हैं और वहीं रुक गए हैं. ठंड बढ़ने के बावजूद लोगों का आना जारी है. पुलिस लगातार लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है. मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क है. श्रद्धालु बसंत पंचमी स्नान के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे है. VIDEO