'असम में फेल हुई उड़ता असम पार्टी', सीएम हिमंता ने ड्रग माफियाओं को दी कड़ी चेतावनी
AajTak
असम पुलिस ने गोलपारा जिले के चार क्षेत्रों में 170 बीघा में अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ट्रैक्टर से अफीम के खेतों को रौंदते पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ड्रग तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें 'लोकल पाब्लो एस्कोबार' कहा. हिमंता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि पुलिस ने 27.20 करोड़ की अवैध अफीम की फसल नष्ट कर दी है.
असम के सीएम ने कहा कि डियर लोकल पाब्लो एस्कोबार्स. माफ कीजिए, आपका 'उड़ता असम पार्टी' प्लान चौपट कर दिया है. क्योंकि गोलपाड़ा पुलिस ने जनवरी में चार क्षेत्रों में 170 बीघा (56 एकड़ से अधिक) में फैली अफीम की खेती को नष्ट कर दिया, जिसकी कीमत 27.20 करोड़ थी.
क्या है मामला?
असम पुलिस ने गोलपारा जिले के चार क्षेत्रों में 170 बीघा में अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ट्रैक्टर से अफीम के खेतों को रौंदते पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. उन्होंने ड्रग माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार जब ड्रग्स के बारे में सोचें, तो पहले असम पुलिस के बारे में जरूर सोचें.
कैसे हुआ ऑपरेशन? यह कार्रवाई चुनारी थाना क्षेत्र के सितलमारी चार इलाके में की गई. इस ऑपरेशन का नेतृत्व गोलपारा के एएसपी (मुख्यालय) और लक्षीपुर पुलिस स्टेशन के ओसी ने किया. मौके पर लक्षीपुर के सर्कल ऑफिसर, आबकारी विभाग के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि पाब्लो एस्कोबार कोलंबिया का कुख्यात ड्रग माफिया था, जिसने अवैध ड्रग तस्करी के जरिए कई देशों में आतंक फैला दिया था. असम सरकार राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है.
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए केंद्रीय बजट की खूबियां जनता को बताईं. उन्होंने बजट में इनकम टैक्स को लेकर दी गई राहत का हवाला देते हुए कहा, 'इस बजट को देखें, अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती.'
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.
कांग्रेस के 10 विधायकों ने विधायक अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर मुलाकात की, जिससे पार्टी में आंतरिक मतभेद की अटकलें तेज हो गईं. इस बैठक में शामिल हुए विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल थे.