100 से ज्यादा देशों के राजदूत पहुंचे महाकुंभ, लेटे हुए हनुमान मंदिर में किए दर्शन
AajTak
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. इस बीच, 100 से ज्यादा देशों के राजदूत महाकुंभ पहुंचे. उनके साथ यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे. राजदूतों ने प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन भी किए. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक 'EAGLE' टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए वादों पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के वादों को खोखला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिनके पास क्षमता होती है, वे बातें नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं.
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में मामला दायर करने का ऐलान किया है. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'चीन चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है. चीन विश्व व्यापार संगठन के पास मामला दायर करेगा और अपने हितों की रक्षा के लिए उचित जवाबी कदम उठाएगा.'