Mohammed Siraj Team India: हैदराबाद की ईदगाह से टीम इंडिया तक का सफर... दिल को छू लेने वाली है मोहम्मद सिराज की कहानी
AajTak
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऐसा समां बांधा कि दुनिया देखती रह गई. सिराज की स्विंग बरपाती गेंदों ने एक-एक करके श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 29 साल के मोहम्मद सिराज की क्रिकेटिंग जर्नी काफी मुश्किलों से भरी रही है.
7-1-21-6. वनडे क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों के इस तरह के आंकड़े कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं. 17 सितंबर (रविवार) को एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में दाएं हाथ के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऐसा समां बांधा कि दुनिया देखती रह गई. सिराज की स्विंग बरपाती गेंदों ने एक-एक करके श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
सिराज ने फाइनल मुकाबले में अपना पहला ओवर (श्रीलंकाई पारी का दूसरा) मेडन फेंका. उस ओवर में कुसल परेरा पूरी तरह परेशान दिखे. इस मेडन ओवर ने ही सिराज के लिए टोन सेट कर दिया. इसके बाद अपने अगले ओवर में सिराज ने पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट कर दिया. निसंका और सदीरा इनस्विंगर पर चलते बने, वहीं धनंजय को सिराज ने अपनी आउटस्विंगर पर फंसाया. असलंका फुलर लेंथ गेंद पर खराब शॉट मारकर आउट हुए.
W . W W 4 W! 🥵 Is there any stopping @mdsirajofficial?! 🤯 The #TeamIndia bowlers are breathing 🔥 4️⃣ wickets in the over! A comeback on the cards for #SriLanka? Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvSL #Cricket pic.twitter.com/Lr7jWYzUnR
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भारतीय गेंदबाज ने एक ही ओवर में चार विकेट लिए. सिराज चार विकेट लेने के बाद भी नहीं थमे. उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस को भी रवाना कर दिया. शनाका गेंद की मूवमेंट पर गच्चा खाकर बोल्ड हुए, वहीं फास्ट आउट स्विंगर पर मेंडिस की गिल्लियां उड़ गईं.
29 साल के मोहम्मद सिराज की क्रिकेटिंग जर्नी काफी मुश्किलों से भरी रही है और उनका टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. सिराज काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सिराज का जन्म साल 1994 में हैदराबाद के फर्स्ट लांसर इलाके में एक किराये के मकान में हुआ था. सिराज के पिता मोहम्मद गौस ऑटो-रिक्शा चलाते थे, जबकि उनकी मां हाउसवाइफ थीं. सिराज के बड़े भाई इस्माइल अपने पिता की मदद करते थे.
...कैनवास गेंद से क्रिकेट खेलते थे सिराज
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.