Mohammed Siraj India vs West Indies ODI Series: भारतीय टीम को बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर नहीं खेलेगा वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज
AajTak
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (27 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मगर इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है...
Mohammed Siraj India vs West Indies ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को आज (27 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करना है. मगर उससे ठीक पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीरीज से बाहर हो गए हैं और वो अब घर लौट आए हैं.
बता दें कि भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. भारतीय टीम इस वनडे सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप का बिगुल भी फूंकेगी.
सिराज को टीम मैनेजमेंट ने दिया आराम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. उससे पहले सितंबर में एशिया कप भी होगा. इसी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने सिराज को आराम दिया है. भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है.
अब टीम में यह तेज गेंदबाज दिखाएंगे कमाल
ऐसे में टेस्ट सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी अपने घर लौट आए हैं. सिराज भी इनके साथ वतन लौटे हैं. अब सिराज की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी शार्दुल ठाकुर ही करते दिखेंगे.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.