
Mohammed Shami World Cup 2022: 'ना हिम्मत हारी, ना पांव थके', वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी का तूफानी वीडियो वायरल
AajTak
मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया था. इसी वजह से वह दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए थे. मगर अब शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
Mohammed Shami World Cup 2022: दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोरोना को पूरी तरह से हरा दिया है. हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब उन्होंने बॉल भी थाम ली है.
दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बॉलिंग प्रैक्टिस के दौरान शमी ने हर बार स्टम्प्स को बिखेर दिया है.
'देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है'
शमी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ पोस्ट में लिखा है, 'ना थके हैं पांव कभी, ना ही हिम्मत हारी है. सफर अभी जारी है.' वीडियो के बैकग्राउंड में भी यही लाइनें सुनाई देती हैं कि मैंने देखे हैं कई दौर और आज भी सफर जारी है. शमी के इस वीडियो पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट किया है. साथ ही मौजूदा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इसे लाइक किया है.
ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज से बाहर हैं शमी
शमी को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया था. इसी वजह से वह दोनों सीरीज़ से बाहर हो गए थे. शमी की जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया था. मगर अब शमी ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.