
Mohammed Shami Hasin Jahan: मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मोहब्बत, रिश्तों में दरार और अलगाव... 10 लाख के गुजारा भत्ते पर लड़ाई जारी
AajTak
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच 12 साल पहले लव स्टोरी शुरू हुई, जो शादी तक पहुंची, जो उसके बाद ज्यादा साल नहीं चल सकी. 2018 में दोनों की जोड़ी को किसी की नजर लगी और विवाद शुरू हुआ. अब कोर्ट में हसीन जहां और शमी के बीच जंग जारी है...
Mohammed Shami Hasin Jahan: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच कोर्ट में केस चल रहा है. घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए केस लगाया है. इस पर उन्हें जीत भी मिली, लेकिन मनमुताबिक गुजारा भत्ता नहीं मिल सका.
दरअसल, कोलकाता में अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि शमी हर महीने हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये गुजारा भत्ता देंगे. इसमें 80 हजार रुपये बेटी का खर्च रहेगा, जबकि 50 हजार रुपये हसीन जहां को गुजारा भत्ता मिलेगा.
2011 में हुई थी शमी और हसीन जहां की मुलाकात
बता दें कि शमी और हसीन जहां की लव मैरिज थी. ऐसे में इन दोनों के बीच कड़वाहट कब और कैसे शुरू हुई, इस बात को भी जानना जरूरी होगा. दरअसल, हसीन जहां एक मॉडल और आईपीएल में चीयरलीडर रही हैं. इसी दौरान 2011 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई. तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं.
यहीं से शमी और हसीन जहां के बीच लव स्टोरी शुरू हुई और 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया. यहां से हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी. फिर 2018 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कड़वाहट देखने को मिली और अचानक हसीन जहां ने मारपीट, घरेलू हिंसा, प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए. इसी के बाद से दोनों अलग रहने लगे और कोर्ट में केस चलने लगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.