
Mohammed Shami: सर्जरी और फिर BCCI की शर्त... अब मोहम्मद शमी की कैसे होगी भारतीय टीम में वापसी?
AajTak
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
Mohammed Shami comeback in Team India: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. शमी अब भारतीय टीम में आने को बेताब हैं, लेकिन उनके लिए यह उतना आसान नहीं रहने वाला है. उन्हें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक शर्त भी पूरी करनी होगी, जिसके लिए वो तैयार भी दिख रहे हैं.
दरअसल, मोहम्मद शमी पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें दाईं एड़ी में चोट लगी थी और इसी साल फरवरी 2024 में उनकी सर्जरी भी हुई है. अब वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
वापसी के लिए शमी को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी
यहीं शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. मगर उनके पास भारतीय टीम में वापसी का एकमात्र रास्ता घरेलू क्रिकेट ही है. बीसीसीआई की शर्त भी यही है कि शमी भारतीय टीम में आने से पहले कम से कम एक घरेलू मैच जरूर खेलें.
हालांकि अगले महीने 5 सितंबर से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए BCCI ने 4 टीमों को ऐलान कर दिया है. इन चारों टीमों में मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. शमी के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह और ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम भी नहीं हैं.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से शमी की वापसी संभव

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.