
Mohammad Shami-Hasin Jahan: ‘ये प्यार-व्यार नहीं होता मुझसे...’, चर्चा में मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का ये वीडियो
AajTak
हसीन जहां एक मॉडल हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो, तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का एक और वीडियो सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक डायलॉग बोला है, जिसके बाद फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अभी ब्रेक पर हैं. आने वाले एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्डकप में वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. मोहम्मद शमी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते हों, लेकिन उनकी वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां का एक नया वीडियो सुर्खियों में है. मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है और दोनों अलग ही रहते हैं. इस बीच हसीन जहां इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं जो सुर्खियों में रहती है. हाल ही में हसीन जहां ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक डायलॉग बोल रही हैं. हसीन जहां ने यहां डायलॉग बोला, ‘ये प्यार-व्यार नहीं होता मुझसे, लड़ाई करनी है तो बोलो’. हसीन जहां की इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा और उनके वीडियो पर कमेंट भी किया गया.
कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि शमी भाई से भी लड़ाई ही तो की थी तुमने. जबकि किसी ने कमेंट किया कि शमी भाई तो लड़ाई कर-करके थक गए. बता दें कि हसीन जहां एक मॉडल हैं, मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है, मोहम्मद शमी अक्सर अपनी बेटी के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों के बीच बड़ा विवाद हो गया था. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट के आरोप लगाए थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.