Mohammad Shami-Hasin Jahan: ‘ये प्यार-व्यार नहीं होता मुझसे...’, चर्चा में मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का ये वीडियो
AajTak
हसीन जहां एक मॉडल हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो, तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का एक और वीडियो सुर्खियों में हैं, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक डायलॉग बोला है, जिसके बाद फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अभी ब्रेक पर हैं. आने वाले एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्डकप में वह भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. मोहम्मद शमी भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते हों, लेकिन उनकी वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हसीन जहां का एक नया वीडियो सुर्खियों में है. मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है और दोनों अलग ही रहते हैं. इस बीच हसीन जहां इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती हैं जो सुर्खियों में रहती है. हाल ही में हसीन जहां ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक डायलॉग बोल रही हैं. हसीन जहां ने यहां डायलॉग बोला, ‘ये प्यार-व्यार नहीं होता मुझसे, लड़ाई करनी है तो बोलो’. हसीन जहां की इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने देखा और उनके वीडियो पर कमेंट भी किया गया.
कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि शमी भाई से भी लड़ाई ही तो की थी तुमने. जबकि किसी ने कमेंट किया कि शमी भाई तो लड़ाई कर-करके थक गए. बता दें कि हसीन जहां एक मॉडल हैं, मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है, मोहम्मद शमी अक्सर अपनी बेटी के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद दोनों के बीच बड़ा विवाद हो गया था. हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट के आरोप लगाए थे.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.