![MIW Vs RCBW Match, WPL 2024: 15 गेंदों पर 6 विकेट... WPL में आया एलिस पेरी का तूफान, रच दिया ये इतिहास](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65f07e4f78c38-ellyse-perry-bowling-12095053-16x9.jpg)
MIW Vs RCBW Match, WPL 2024: 15 गेंदों पर 6 विकेट... WPL में आया एलिस पेरी का तूफान, रच दिया ये इतिहास
AajTak
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने मंगलवार को घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MIW) खिलाफ मैच में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. इसी के साथ पेरी WPL में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं...
Ellyse Perry, MIW Vs RCBW Match in WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में मंगलवार (12 मार्च) को मुंबई इंडियंस (MIW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी का कहर देखने को मिला.
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर एलिस पेरी ने इससे पहले वाले मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 32 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी. मगर अब मुंबई के खिलाफ एलिस पेरी ने अपनी गेंदबाजी से तूफान मचाया है.
एलिस पेरी ने रचा इतिहास, तोड़ा मरिजनने का रिकॉर्ड
एलिस पेरी ने मुकाबले में 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. इसी के साथ उन्होंने WPL में इतिहास रच दिया है. पेरी WPL में बेस्ट प्रदर्शन करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीकन गेंदबाज मरिजनने कप्प (Marizanne Kapp) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
उन्होंने WPL के पिछले सीजन के ओपनिंग मुकाबले में 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मरिजनने ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. इससे पहले WPL में सिर्फ 3 ही प्लेयर 4-4 विकेट ले सके हैं.
बता दें कि अपनी इस गेंदबाजी के दौरान एलिस पेरी को शुरुआती 9 गेंदों पर कोई विकेट नहीं मिला था. मगर इसके बाद उन्होंने अपना कहर बरपाना शुरू किया और अगली 15 गेंदों पर 6 विकेट झटक लिए.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया