Middle East में बड़ी जंग के आसार, अब Israel ने इस देश पर बोला हमला, तबाह किया मिलिट्री बेस
Zee News
Israel Attack on Syria: इजरायली सेना ने जवाबी कारवाई में सरिया के मिलिट्री बेस को टारगेट किया. मोर्टार लॉन्चर्स से हमला कर पूरे मिलिट्री बेस को तबाह कर दिया. इससे पहले सीरिया ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे.
नई दिल्ली: Israel Attack on Syria: इजरायल और हमास के युद्ध में अब एक और देश की एंट्री हो चुकी है. की सेना ने सीरिया के मिलिट्री बेस पर बमबारी की है. IDF (इजरायल डिफेंस फोर्सेज) का दावा है कि मंगलवार को सीरिया ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायली सेना ने उन पर जवाबी हमला किया है. IDF (Israel Defense Forces) tweets, "In response to rocket launches from Syria toward Israel yesterday, IDF fighter jets struck military infrastructure and mortar launchers belonging to the Syrian Army."
— ANI (@ANI)
More Related News