MG M9: 8 तरह के मसाज फंक्शन... जबरदस्त केबिन-सीट! ऑटो एक्सपो में आ रही है एमजी की प्रेसिडेंशियल लिमोजिन कार
AajTak
MG M9 को कंपनी ने पिछली बार ऑटो एक्सपो के दौरान Mifa 9 एमपीवी के तौर पर पेश किया था. अब कंपनी इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में फिर से पेश करने जा रही है. कंपनी इस लग्ज़री कार को प्रेसिडेंशियल लिमोजिन बता रही है. जो अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही स्पेस का बेजोड़ नमूना है.
विंडसर इलेक्ट्रिक कार की सफलता के बाद मोरिस गैराजेज यानी MG Motors का उत्साह लगातार बढ़ा हुआ है. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेग्मेंट में कंपनी लगातार नए मॉडलों पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने नए लग्ज़री कैटेगरी MG Select को भी लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी की सुपर लग्ज़री कारों को पेश किया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने इस कैटेगरी में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार MG Cyberster को लॉन्च करने का ऐलान किया था. अब कंपनी इसी कैटेगरी में अपनी दूसरी कार के तौर पर MG M9 को पेश करने की जा रही है.
इन दोनों कारों को आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा. उसी वक्त इनकी कीमतों का भी ऐलान होने की उम्मीद है. आज कंपनी ने अपनी इस नई अल्ट्रा लग्ज़री MG M9 का एक टीजर हमसे साझा किया है. कंपनी नई कार को प्रेसिडेंशियल लिमोजिन बता रही है. जो अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही स्पेस का बेजोड़ नमूना है.
बता दें कि, इसस पहले भी इस लग्ज़री कार को भारत में पेश किया जा चुका है. पिछले ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस कार को Mifa 9 एमपीवी के तौर पर भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किया था. उस दौरान कंपनी इस कार को लेकर यहां के खरीदारों से फीडबैक लेना चाहती थी. तीन पंक्तियों में 7 सीटों के साथ आने वाली इस लग्ज़री एमपीवी की डिलीवरी मार्च से शुरू किए जाने की ख़बर है.
लुक और डिज़ाइन:
स्टाइलिंग के मामले में, MG M9 को खास MPV जैसा बॉक्सी लुक दिया गया है. लेकिन इसमें कई डिज़ाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं जो इसे अपनी अलग पहचान देते हैं. फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दिया गया है, जिसमें हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया गया है और क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ है. जो चिन के साथ अच्छी तरह से मिलता हुआ आगे बढ़ता है. बम्पर के निचले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगे हैं. पीछे की तरफ, इसमें ज़्यादा क्रोम बिट्स और वर्टिकल टेल-लाइट्स देखने को मिलते हैं जो ड्रॉप-डाउन लुक देते हैं. इन्हें भी एक LED लाइट बार के ज़रिए जोड़ा गया है.
कार की साइज:
अक्सर लोग रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी प्लान करते हैं. कुछ लोग रिटायरमेंट के बाद बोरियत का शिकार हो जाते हैं. लेकिन ये कहानी ऐसी शिक्षिका की है जो रिटायरमेंट के 22 साल भी पूरी तरह एक्टिव हैं, क्योंकि इन्होंने समाज के वंचितों को अपना बाकी का जीवन समर्पित करने का प्रण किया था. आज उनकी मुहिम रंग ला चुकी है, उनके पढ़ाए बच्चे आईआईटी तक का सफर पूरा कर रहे हैं.
दिग्गज चिपमेकर कंपनी एनवीडिया, एआई की दुनिया में एक जाना माना नाम है. कंपनी एआई पर लगातार काम कर रही है, और नए नए टूल्स को लॉन्च कर रही हैं, और इन सब के बीच अब एनवीडिया ने अपने नए पर्सनल एआई सुपरकंप्यूटर को लॉन्च कर दिया है. तो आइए अब वीडियो में इस नए एआई सुपरकंप्यूटर के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं.
Paush Putrada Ekadashi 2025: 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी है. पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति, संतान की समस्याओं के निवारण के लिए किया जाने वाला व्रत है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत दो प्रकार से रखा जाता है. निर्जल व्रत और फलाहारी या जलीय व्रत. निर्जल व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को ही रखना चाहिए. सामान्य लोगों को फलाहारी या जलीय उपवास रखना चाहिए.
ChatGPT मेकर Sam Altman फिलहाल तो सेक्शुअल एब्यूज को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में AI Agents के बारे में लिखा है. Open AI हेड सैम ऑल्टमैन को पूरी उम्मीद है अब जमाना AI Agents का है. इसे अचीव करने के लिए सुपर इंटेलिजेंस की जरूरत पड़ेगी यानी अब AGI आने वाला है. AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस जो इंसानों की तरह कॉग्नेटिव थिंकिंग कर सकता है. AGI को इंसानियत के लिए खतरा भी माना जाता है. आइए जानते हैं AI Agents क्या होते हैं.