Medicamen Organics IPO: आईपीओ हो तो ऐसा, झटके में 4.14 लाख कमाई... एक ही दिन में 4 गुना हुआ पैसा!
AajTak
Medicamen Organics IPO का प्राइस बैंड 34 रुपये प्रति शेयर थे, जिसके शेयरों की NSE पर 137.85 रुपये पर एंट्री हुई है. यानी कि निवेशकों को इसने लिस्टिंग पर 305.44 फीसदी का मुनाफा दिया है.
शेयर बाजार में एक कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई है. यह फार्मा कंपनी मेडिकेमेन ऑर्गेनिकक्स (Medicamen Organics) है, जिसकी लिस्टिंग NSE पर हुई है. इस कंपनी का प्राइस बैंड सिर्फ 34 रुपये प्रति शेयर था, जिसे ओवरऑल 993 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को 1300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया था.
Medicamen Organics IPO का प्राइस बैंड 34 रुपये प्रति शेयर थे, जिसके शेयरों की NSE पर 137.85 रुपये पर एंट्री हुई है. यानी कि निवेशकों को इसने लिस्टिंग पर 305.44 फीसदी का मुनाफा दिया है. हालांकि लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में शानदार तेजी रही और इसके शेयर तेजी से उछलकर 144.70 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसके शेयर टूटकर 130.95 रुपये (Medicamen Organics Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए.
कितनी हुई निवेशकों की कमाई? मेडिकेमेन ऑर्गेनिकक्स आईपीओ के 4000 शेयरों के एक लॉट को खरीदने के लिए ₹136,000 का निवेश करना था. लिस्टिंग के दिन प्राइस बैंड के मुकाबले निवेशकों को 4 गुना प्रॉफिट हुआ है. ऐसे में कुल निवेश 5,50,000 रुपये है. इसमें निवेश किए गए अमाउंट को हटा दें तो कुल मुनाफा 414800 रुपये का हुआ है.
ये आईपीओ जबदस्त हुआ था सब्सक्राइब क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का ₹10.54 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-25 जून तक खुला था. इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 993.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 173.03 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,343.83 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1,309.77 गुना भरा था.
कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे का कहां करेगी इस्तेमाल Medicamen Organics के आईपीओ के तहत 31 लाख नए शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किए गए हैं. इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्रोडक्ट रजिस्ट्रंशन, प्लांट को अपडेट करने और कैपिसिटी बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.