
Mayank Yadav, IPL Fastest Bowling: 'दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा...', मयंक यादव की रफ्तार से पाकिस्तानी राशिद लतीफ ने कही ये बात
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. मगर इसी मुकाबले में डेब्यू करते हुए मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के भी छुड़ा दिए. उनकी रफ्तार देख पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर भी कायल हो गए. राशिद लतीफ ने उनकी जमकर तारीफ की.
Mayank Yadav, IPL Fastest Bowling: 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू करते ही हंगामा मचा दिया. उन्होंने अपनी रफ्तार से पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. मयंक की रफ्तार के पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भी कायल हो गए और उन्होंने कहा कि भविष्य में यह गेंदबाज दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा.
मयंक ने IPL के अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 21 रनों से जीत दिलाई. उन्होंने इस मुकाबले में लगातार 150 और 155 की रफ्तार से गेंदबाजी कर पंजाब किंग्स को बुरी तरह छकाया.
मयंक ने पंजाब टीम के जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को शिकार बनाया. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. उनकी इस पारी पर बता करते हुए पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ जमकर तारीफ की.
'थोड़ी जान बढ़ाएंगे तो काफी दूर तक जाएंगे'
यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर राशिद ने कहा, 'उनका (मयंक) का एक्शन काफी स्मूथ है और वो 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जो आसान नहीं है. थोड़ा खाना खाएंगे और जान बढ़ाएंगे तो काफी दूर तक जाएंगे. उनके पास रफ्तार, एक्यूरेसी और डेडली बाउंसर भी है. यह खतरनाक कॉम्बिनेशन है. लोग अब उनके बारे में लंबे समय तक बात करेंगे.'
राशिद ने कहा, 'उनको अपनी यॉर्कर पर थोड़ा काम करने की जरूरत है. भारतीय टीम के लिए बधाई है कि उन्होंने एक नए स्टार को ढूंढ लिया है. उनका एक्शन बताता है कि वो अपनी रफ्तार बढ़ा सकते हैं. अभी और जान बनाएगा और जब जान बनाएगा तब दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.