
Mayank Yadav Injury Update: आईपीएल फैन्स को तगड़ा झटका देंगे 'स्पीड स्टार मयंक यादव'? लखनऊ टीम के CEO विनोद बिष्ट का खुलासा
AajTak
IPL 2024 में स्पीड स्टार के नाम से फेमस हुए युवा प्लेयर मयंक यादव चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम से बाहर चल रहे हैं. स्टार तेज गेंदबाज मयंक पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ एक ही ओवर कर सके थे. उसके बाद वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए. अब टीम के CEO ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है.
Mayank Yadav Injury Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में एक अलग ही छाप छोड़ दी है. उन्होंने दिखाया है कि उनके अंदर लगातार 150 और 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है.
मगर पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आईपीएल और लखनऊ टीम के फैन्स को तगड़ा झटका लगा, जब मयंक चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. मयंक उस मैच में एक ही ओवर कर सके थे और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. मयंक ने अपने इस ओवर में 13 रन दिए और दो मौके पर 140 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाल सके थे.
अगले मैच से बाहर हो सकते हैं मयंक
अब लखनऊ टीम को अपना 5वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है. ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल है कि क्या मयंक इस मैच में खेलेंगे या नहीं? इसको लेकर लखनऊ फ्रेंचाइजी के CEO कर्नल विनोद बिष्ट ने खुलासा किया और मयंक की हेल्थ अपडेट भी दी.
सीईओ ने अपने बयान में संकेत दिए हैं कि मयंक अगले मैच से बाहर रह सकते हैं. इसका कारण उनका वर्कलोड मैनेजमेंट है. विनोद बिष्ट ने कहा, 'मयंक को पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द है. ऐसे में उन पर कोई दबाव ना रहे, इसको लेकर बतौर एहतियात अगले एक हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही मैदान पर देख सकेंगे.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.