
Matthew Kuhnemann Ind vs Aus Test Series: एक हार से हिल गया ऑस्ट्रेलिया, इस प्लेयर को तुरंत भारत बुलाया
AajTak
भारत केे खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव हुआ. टीम मैनेजमेेंट नेे बाएंं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को स्क्वॉड मेें शामिल किया है. मैथ्यू कुह्नमैन ने अबतक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी सेे दिल्ली में खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में भारत के हाथों एक पारी और 132 रनों से शर्मनाक हार का सामना पड़ा. मुकाबले के तीसरे दिन आर. अश्विन की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दोपहर के सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया के सभी दस विकेट गिरा दिए. इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
इस प्लेयर को टीम में किया गया शामिल
नागपुर टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में हलचल मची हुई है. अब टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को स्क्वॉड में शामिल किया है. कुह्नमैन जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और उनके दिल्ली टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिलने की संभावना है. मैथ्यू कुह्नमैन ने मिचेल स्वेपसन की जगह ली है. मिचेल स्वेपसन पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे में वह अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के पास ही रहना चाहते है. उम्मीद की जा रही है कि मिचेल स्वेपसन तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे.
JUST IN: Australia has pulled the trigger on a change to the squad for the second Test with left-armer Matt Kuhnemann heading over @LouisDBCameron | #INDvAUS
मैथ्यू कुह्नमैन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना वनडे डेब्यू किया था. मैथ्यू कुह्नमैन अब तक चार वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल छह विकेट चटका चुके हैं. 26 साल के कुह्नमैन ने प्रथम श्रेणी लेवल पर कुल 13 मैचों में 34.80 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं. स्वेपसन की तरह कुह्नमैन भी क्वींसलैंड के लिए खेलते है. हालांकि स्वेपसन के रहते हुए उन्हें प्लेइंग-11 में ज्यादा मौका नहीं मिलता है.
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया उतारेगी तीन स्पिनर!

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.