
Marcus Stoinis IPL 2024, CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस ने रचा इतिहास, धोनी की टीम के खिलाफ बनाया ये कीर्तिमान, 13 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर
AajTak
लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस ने 23 अप्रैल को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अनोखी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने शतक जड़कर अपनी टीम को जिताया भी और 13 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला.
Marcus Stoinis IPL 2024: मार्कस स्टोइनिस ने 23 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक जड़ा. क्विंटन डी कॉक के जल्दी आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दिए गए 211 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टोइनिस को नंबर 3 पर प्रमोट करके एक्सपेरिमेंट किया और एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा.
स्टोइनिस ने अपनी पारी से टीम को निराश नहीं किया शतक ठोक दिया. स्टोइनिस ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली. 63 गेंदों की पारी में स्टोइनिस ने 13 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान के आखिरी ओवर में उनकी जमकर धुनाई की. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे. स्टोइनिस ने 3 गेंद पहले ही गेम खत्म कर दिया. इस मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वहीं आखिरी के 6 ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 6 ओवर में 87 रन चाहिए थे, नतीजा आपके सामने है.
चेन्नई में सीएसके के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस का 124 नॉट आउट का स्कोर आईपीएल में टारगेट को चेज करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने आईपीएल 2011 में सीएसके के खिलाफ पंजाब के पॉल वल्थाटी की नाबाद 120 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. वहीं स्टोइनिस आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में वीरेंद्र सहवाग से भी आगे निकल गए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 211 रनों का टारगेट जो चेन्नई में चेज किया, वह इस वेन्यू पर सबसे बड़ा रनचेज है. इस तरह 2012 में आरसीबी के खिलाफ सीएसके द्वारा बनाया गया 206 रनों का चेज भी पीछे छूट गया. इस मैच में चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 210 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
TAKE. A. BOW Marcus Stoinis 🔥🔥 Magnificent knock under pressure and he gets his side over the line 🥳 Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/3rlRLvftDO
आईपीएल रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 124* - मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ सुपर जायंट्स) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2024 120* - पॉल वल्थाटी (पंजाब किंग्स) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स , मोहाली, 2011 119 - वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली कैपिटलस) बनाम डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2011 119 - संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई वानखेड़े, 2021 117* - शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई वानखेड़े, 2018 फाइनल

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.