Mamata Machinery IPO Listing: मिनटों में हो गया निवेशकों का पैसा डबल... इस आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग
AajTak
Mamata Machinery IPO Bumper Debut: ममता मशीनरी का कारोबार दुनिया के करीब 75 देशों में फैला हुआ है. बीते 19 नवंबर को ओपन हुए इसके इश्यू को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था और शुक्रवार को इसका मार्केट डेब्यू भी धमाकेदार रहा है.
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ममता मशीनरी के आईपीओ की लिस्टिंग (Mamata Machinery IPO Listing) हुई. कंपनी के शेयरों ने मार्केट में दमदार डेब्यू करते हुए कुछ ही मिनटों में निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया. कंपनी के शेयर 147 फीसदी प्रीमियम के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुए. इसका प्राइसबैंड 243 रुपये था. सिर्फ इतना ही नहीं मार्केट में लिस्ट होने के बाद इसमें अपर सर्किट भी लग गया. यानी निवेशकों की चांदी हो गई है.
IPO को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस ममला मशीनरी का आईपीओ निवेशकों के लिए बीते 19 दिसंबर को ओपन हुआ था और 23 दिसंबर को क्लोज हुआ था. इसे निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. 179.39 करोड़ रुपये साइड वाले इस इश्यू को तीन दिनों में ही 194 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. बात अगर रिटेल कैटेगरी की करें, तो इसे 138 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. IPO क्लोज होने के बाद से ही लगातार ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचाए हुए था और इसकी लिस्टिंग भी अनुमान के मुताबिक ही जोरदार रही है.
लिस्ट होते ही निवेशकों को कराया इतना फायदा Mamata Machinery IPO की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को होने वाले फायदे पर गौर करें, तो कंपनी ने इश्यू के तहत 61 शेयरों का लॉट साइज तय किया था, यानी एक लॉट के लिए निवेशक को कम से कम 14,823 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. अब जिस निवेशक का आईपीओ निकला, तो उसकी ये रकम शुक्रवार को शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होने के साथ ही बढ़कर 36,600 रुपये हो गई. इस हिसाब से देखें तो सिर्फ एक लॉट पर ही निवेशकों ने मिनटों में 21,777 रुपये की कमाई कर डाली.
अन्य कैटेगरी में इतना हुआ था सब्सक्राइब? ममता मशीनरी का आईपीओ (Mamata Machinery IPO) को कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. जैसा कि बताया कि इसे रिटेल कैटेगरी में 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, तो वहीं अन्य कैटेगरी में भी जोरदार रिस्पांस हासिल हुआ था. इस आईपीओ को क्यूआईबी ने 235.88 गुना, एचएनआई ने कुल 274.38 गुना सब्सक्राइब किया था. हालांकि, इस आईपीओ के अलॉटमेंट प्रोसेस में थोड़ी देरी जरूर देखने को मिली थी.
कंपनी का बड़ा है कारोबार ममता मशीनरी का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है और इसके प्रोडक्ट्स करीब 75 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इस कंपनी के बिजनेस की बात करें, तो Mamata Machinery प्लास्टिक बैग, पाउच बनाने वाली मशीनों के अलावा देश और विदेश में फूड और बेवरेज इंडस्ट्रीज को मशीनों की सप्लाई करती है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 80 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 80.75 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 78.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 14 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.