24 घंटे में ₹64,000Cr की कमाई... शेयर 20% तक भागे, तो अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल
AajTak
Gautam Adani की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर बीते कारोबारी दिन मंगलवार को रॉकेट की तरह भागे. तो इसका असर उनकी नेटवर्थ पर भी देखने को मिला है, जो महज 24 घंटे में ही 64000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बीता कारोबारी दिन मंगलवार शानदार रहा. उनके नेतृत्व वाले Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई, कोई 20% भागा, तो किसी ने 15% तक की छलांग लगाई. Adani Stocks में आई इस तेजी का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) पर देखने को मिला और ये महज 24 घंटे में ही 7.47 अरब डॉलर (करीब 64000 करोड़ रुपये से ज्यादा) उछल गई.
अमीरों की लिस्ट में इस पायदान पर अडानी भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते उनकी संपत्ति में भी जोरदार इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें, तो Gautam Adani की नेटवर्थ 7.47 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 73.5 अरब डॉलर हो गई है. संपत्ति के इस आंकड़े के साथ अब दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में वे 20वें पायदान पर हैं.
मंगलवार को रॉकेट की तरह भागे शेयर अब बात कर लेते हैं अडानी स्टॉक्स में बीते कारोबारी दिन मंगलवार को आई तेजी के बारे में, तो बता दें उनकी कंपनी अडानी पावर का शेयर (Adani Power Share) सबसे ज्यादा उछला था और 19.99 फीसदी की बढ़त के साथ 539.85 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा Adani Green Energy Share ने 13.52% की छलांग लगाई थी और ये 1,010 रुपये पर क्लोज हुआ था. Adani Energy Solutions Share की बात करें, तो इसमें 12.23% का उछाल आया और ये स्टॉक 773 रुपये पर बंद हुआ था.
इन शेयरों में भी जोरदार तेजी अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों के बारे में बात करें, तो ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises Ltd का शेयर 7.05% उछलकर 2,382 रुपये पर बंद हुआ. Adani Total Gas Share 6.43% की तेजी लेकर 668.60 रुपये पर, जबकि NDTV Share ने भी 6.07% की छलांग लगाई और इसका भाव 147.90 रुपये पर पहुंच गया. Adani Ports Share की बात करें, तो ये स्टॉक 5.25% की उछाल के साथ 1,122.65 रुपये पर पहुंचा.
गौतम अडानी की सीमेंट सेक्टर की कंपनियों के शेयरों ने भी शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच जोरदार रफ्तार पकड़े रखी. उनकी कंपनी ACC Ltd का शेयर 4.71% की तेजी लेकर 1,947 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं अंबुजा सीमेंट के शेयर (Ambuja Cements Share) ने 4.66% की तेजी लेकर 516.20 रुपये पर कारोबार खत्म किया. अडानी विल्मर का शेयर भी करीब 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.