8वें वेतन आयोग की ये 8 बड़ी बातें, एक-एक काम की... सरकारी नौकरी वाले जान लें!
AajTak
नए वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इससे कई बड़ी जानकारी दी गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि 2026 में सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने से पहले आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दे दी, जिससे 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जो अपने वेतन और पेंशन में व्यापक संशोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बजट 2025 से पहले यह बड़ा ऐलान इस बात का संकेत दे रही है कि आने वाले समय में मोदी गवर्नमेंट सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ और बड़े कदम उठा सकती है.
नए वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इससे कई बड़ी जानकारी दी गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि 2026 में सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने से पहले आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा. सिफारिशों को अंतिम रूप देने के लिए एजेंडे में राज्य समेत अन्य हितकारों के साथ चर्चा की जाएगी. इसके अलावा 5 और मत्वपूर्ण जानकारी सामने आई, जिसके बारे में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को पता होनी चाहिए.
1. 8वें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी
सबसे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लगभग 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन और लगभग 65 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी.
2. वेतन आयोग के सदस्यों का चयन
8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाएगी और वे केन्द्र, राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श शुरू करेंगे.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.16 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 80.13 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (गुरुवार), 16 जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.