Mahima Chaudhry: कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी ने विग और बाल्ड लुक पर शेयर किया स्ट्रॉन्ग मैसेज
AajTak
महिमा चौधरी अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चालू है. महिमा चौधरी बताती हैं कि जब उन्हें अनुपम खेर ने ये फिल्म ऑफर की थी, तभी उन्होंने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था.
कभी-कभी कई खबरें इंसान को निशब्द कर जाती हैं. कुछ समय पहले परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आई. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, जिससे वो धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. अनुपम खेर की पोस्ट पढ़ने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल था कि महिमा इतने बड़े दर्द में थीं और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
महिमा ने शेयर की कैंसर जर्नी ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाली महिमा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए महिमा ने अपने बाल्ड लुक के बारे में बात की है.
एक्ट्रेस लिखती हैं कि बाल्ड खूबसूरत है और ये है भी. पर कुछ लोगों ने मुझसे ये भी कहा कि विग भी कूल लगती है. इसलिये मैं जो चाहूं कैरी कर सकती हूं. यही नहीं, कई लोगों ने नेचुरल लुक वाली विग लाकर दी. मैंने वो विग लगाई, लेकिन किसी ने नोटिस तक नहीं किया.
Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह
वो आगे बात करते हुए लिखती हैं कि अनुपम खेर और आप सभी ने मुझे बाल्ड लुक कैरी करने का हौसला दिया. आशा है कि मैं भी सभी को वही कॉन्फिडेंस दूं और ये साबित कर सकूं कि ये कितना कूल है. महिमा चौधरी की पोस्ट पढ़ने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत बन कर आगे आ रहा है. वीडियो में महिमा चौधरी के साथ अनुपम खेर को भी देखा जा सकता है.
'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.